कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद रानीगंज , चेलोद बाजार को सैनिटाइज़ किया गया
कुआर्डि कोलियरी तीन नम्बर धौड़ा में एक कोविड संक्रमित व्यक्ति पाए जाने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत हो गई है। सोमवार रात आलुगोड़िया सरकारी अस्पताल के डाक्टर और पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में तीन नम्बर धौड़ा में रहने वाले संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को आलुगोड़िया सरकारी अस्पताल में जाँच के लिए बुलाया गया।
मंगलवार को निमचा फाँड़ी और रानीगंज ब्लॉक के सौजन्य से चेलोद बाजार में शशि ठाकुर के सैलून में जहाँ सुरज पासवान ने बाल कटवाए उस स्थान से लेकर पूरे बाजार को सेनिटाईज किया गया, उसके बाद तीन नम्बर धौड़ा में सुरज पासवान के घर और उसके आस-पास सभी घरों को सेनिटाईज किया गया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जो लोग प्रदेश में रहकर काम कर रहे थे वो अब धीरे-धीरे अपने घर पहुँच रहे हैं लेकिन हमारे आस-पास कोई क्वारंटाईन स्थान नहीं है, जहाँ हम बाहर से आए हुए लोगों को क्वारंटाईन कर सके, इसीलिए हम लोग बाहर से आए हुए लोगों को घर में क्वारंटाईन रखते हैं।
रोटीबाटी ग्राम पंचायत के प्रधान सुरेन्द्र नोनिया का कहना है पुलिस प्रशासन और ग्राम पंचायत के तरफ से हर संभव सहयोग करने का प्रयास किया जा रहा है जो भी लोग बाहर से आ रहें हैं उनकी जानकारी भी पंचायत को दें, ताकि हम प्रवासी लोगों के लिए स्थानीय लोगों को तकलीफ न हो।
मंगलवार सुबह गोविंद पासवान और चन्द्रशेखर पासवान को एच एल जी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और होम क्वारंटाईन रहने की सलाह दी गई।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View