पश्चिम बंग मारवाड़ी प्रदेशिक सम्मेलन रानीगंज शाखा के तत्वावधान में रानीगंज थाना प्रभारी को किया गया सम्मानित
रानीगंज । पश्चिम बंग मारवाड़ी प्रदेशिक सम्मेलन रानीगंज शाखा के तत्वावधान में गुरुवार को तिलक पुस्तकालय में रानीगंज थाना प्रभारी को सम्मानित किया गया । संस्था के अध्यक्ष अनूप सराफ, सचिव संजय बाजोरिया, अरुण बाजोरिया, रुकमणी खेतान, राजेश गनेड़ीवाला ने नए थाना प्रभारी को पुष्प एवं शॉल देकर सम्मानित किया ।
इस मौके पर सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया । थाना प्रभारी पिंटू मुखर्जी ने कहा कि रानीगंज शहर में आए अभी 1 सप्ताह हुआ है इसके दौरान देखा गया है कि रानीगंज में सामाजिक गतिविधियाँ काफी ज्यादा है। विभिन्न सामाजिक संस्थानों के सदस्य निरंतर समाज सेवा के कार्य में आगे रहते हैं यह देख कर मुझे बहुत अच्छा लगा है एवं ऐसे कार्यों में मैं हमेशा सक्रिय योगदान देता रहूँगा।
संस्था के पदाधिकारी राजेश गनेड़ीवाला ने कहा कि संस्था की तरफ से कई प्रकार की सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है जरूरतमंदों की मदद करना एवं मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना इसके अलावा जो विद्यार्थी विभिन्न परीक्षाओं में सफल होते हैं, उनका हौसला अफजाई करने के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जाता है। निरंतर चिकित्सा शिविर का आयोजन करके जरूरतमंदों के स्वास्थ्य की भी जाँच की जाती है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View