टोटो-मिनी बस विवाद पर रानीगंज पुलिस की बैठक, कई अहम निर्णय लिए गए
पिछले कुछ दिनों से मिनी बस चालकों एवं टोटो चालको के बीच लगातार हो रहे विवाद को समाप्त करने के लिए बुधवार को रानीगंज सराफ स्मृति भवन में महकमा शासक के निर्देश पर रानीगंज पुलिस द्वारा एक बैठक का आयोजन हुआ । इस मौके पर आसनसोल महकमा विभाग के आरटीओ पुलक रंजन माझी रानीगंज ट्रैफिक पुलिस प्रभारी ए नायक , रानीगंज पुलिस विभाग के अधिकारी , रानीगंज ई रिक्शा टोटो यूनियन के एसके भाटी, हिना खातून, पार्षद प्रतिमा मुखी, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि अरुण भर्तिया, मिनी बस मालिक की तरफ से चंदू मित्रा एवं टोटो चालक के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
टोटो चालकों को आरटीओ विभाग से लाइसेंस लेना होगा
आरटीओ पुलक रंजन ने कहा कि आने वाले समय में टोटो चालकों को आरटीओ विभाग से लाइसेंस लेना होगा। आसनसोल महकमा शासक के निर्देश के अनुसार पंजीकृत सरकारी लाइसेंस वाले टोटो शोरुम से खरीदने वाले टोटो वाहन को ही लाइसेंस की मान्यता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि स्टेशन से लेकर एन एस बी रोड होते हुए शिशुबगान मोड़ तक टोटो चालकों को ऑटो चलाने की अनुमति दी गई है। उसके आगे जाने के लिए चालको को जुर्माना अदा करना पड़ेगा । इस मौके पर टोटो यूनियन के एस भाटी ने कहा कि टोटो चालकों को सरकारी निर्देश का पालन करना होगा । हिना खातून ने कहा कि रानीगंज शहर में यातायात प्रभावित ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा । सभी वाहन सरकारी नियम का पालन करें।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

