रानीगंज खबरें एक नजर में
मालिया हेरिटेज संस्था द्वारा कानूनी जागरूकता शिविर एवं वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन
रानीगंज । मालिया हेरिटेज संस्था के तत्वाधान में राजबाड़ी राज परिसर में कानूनी जागरूकता शिविर एवं वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित डिप्टी जिला न्यायाधीश मनोज प्रसाद ने कहा कि कानून की जानकारी के अभाव में आम आदमी अपने अधिकार से वंचित हो जाते हैं सही समय पर उनको सरकारी लाभ नहीं मिल पाता हर मजदूर को अपना रजिस्ट्रेशन श्रम विभाग में करा लेना चाहिए जिन मजदूर का बच्चे स्कूल कॉलेज में पढ़ते हैं। उनको छात्रवृत्ति श्रम विभाग से देने का प्रावधान है और मृत्यु के पश्चात आर्थिक मदद भी मिलती है साथ ही साथ इलाज की भी समुचित व्यवस्था निःशुल्क होती है। महिलाओं से उन्होंने कहा कि अगर कोई महिला कानूनी अधिकार से वंचित है तो आसनसोल न्यायालय में हेल्प डेस्क बनाई गई है। वहाँ आकर आवेदन करें उनका निःशुल्क कानूनी मदद की जाएगी एवं उन्हें कानूनी अधिकार भी दिलाया जाएगा।
एडीजे दो की जज शरण्या सेन प्रसाद ने कहा कि हम लोग विभिन्न सामाजिक संस्थानों के बैनर तले कानूनी जागरूकता कैंप का भी आयोजन करते हैं । महिलाओं को उनका अधिकार निःशुल्क दिलवाने के लिए प्रयास करते है। जिला लीगल सर्विस अथॉरिटी ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट लीना लांबा ने कहा कि आसनसोल कोर्ट में जुडिशल विभाग क्रिमिनल कोर्ट की बिल्डिंग के समीप हम लोगों का हेल्प डेस्क सेंटर है। किसी को भी कानूनी अधिकार से वंचित हो एवं आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण न्यायालय में आवेदन देने से वंचित हो उसके लिए हम लोग हमेशा निःशुल्क न्याय दिलवाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। विभिन्न संस्थाओं द्वारा लोगों को कानूनी जागरूकता कैंप के माध्यम से कानून से वंचित लोगों को न्याय दिलाने के लिए प्रचार प्रसार करते रहते हैं। इस अवसर पर डिप्टी पुलिस कमिश्नर अंशुमन साहा भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। संयोजक अनुराधा माल्या ने बताया कि जो लोग कानून के अधिकार से वंचित है उनके लिए निःशुल्क कानूनी जागरूकता कैंप का आयोजन किया जाता है । आज के इस कार्यक्रम में दुर्गा पूजा के अवसर पर 700 महिलाओं को साड़ियाँ प्रदान की गई। कार्यक्रम में कोलकाता के सामाजिक कार्यकर्ता का मधु जायसवाल एवं मंजू जयसवाल भी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पवन यादव ने किया धन्यवाद ज्ञापन डॉ० तुषार कांति के द्वारा किया गया।
वृंदावन धाम समिति में स्वस्थ भारत अभियान
रानीगंज। स्वच्छता अभियान के तहत वृंदावन धाम समिति के सदस्यों ने वृंदावन धाम समिति प्रांगण में साफ सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर वृंदावन धाम समिति के अध्यक्ष प्रमोद खेतान, सचिव उमेश सरायां, मंगलम अपार्टमेंट के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ० स्वदेश मजूमदार ,पवन खेतान, सुभाष केजरीवाल, सजन पोद्दार,शंकर लाल मूंधड़ा, सुंदर सिंह, सुधीर कुमार, प्रेम प्रकाश गुप्ता सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर उमेश सरायाँ ने बताया कि संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर महात्मा गाँधी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान शुरू करते है, एवं इस अभियान के माध्यम से कॉलोनी के लोगों को यह जागरुक करने का प्रयास की जाती है कि हम अपने परिवेश को साफ सुथरा रखें ।
अंजुमन इमदाद ए वहमी की मनाई गई गोल्डन जुबली समारोह
रानीगंज । अंजुमन इमदाद ए वहमी संस्था 52 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर गोल्डन जुबली समारोह मनाया । इस दौरान संस्था के पुस्तक का भी विमोचन किया गया। अंजुमन हॉल में आयोजित की गई इस कार्यक्रम के दौरान आईना ए अंजुमन पुस्तक का विमोचन किया गया। पूर्व पार्षद आरिज जलेश ने कहाँ कि अंजुमन इमदाद ए वहमी की तरफ से बच्चों की पढ़ाई के लिए नए तरीके अपनाए जाएँगे, खासकर लड़कियों को उच्च शिक्षा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी एंड ट्रस्ट के अध्यक्ष और दनिशगाह इस्लामिया ईदगाह हाई स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर अब्दुल रौफ ने कहा कि आज के दौर में मुस्लिम संप्रदाय के लोगों को भी आगे बढ़कर अपने देश का नाम ऊंचा करना होगा। इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है शिक्षा, और इसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। इस दौरान गाँधी जयंती के उपलक्ष्य पर महात्मा गाँधी की तस्वीर पर माल्यदान कर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर रानीगंज विधानसभा के विधायक तापस बनर्जी, आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी मौजूद थे। मुख्य अतिथि के तौर पर पश्चिम बंगाल उर्दू एकेडमी के सदस्य इंजीनियर खुर्शीद घानी, गौतम घटक, कन्हैया सिंह, हरजीत सिंह, दिनेश गुप्ता उपस्थित थे। अंजुमन इमदाद ए वहमी के संस्थापक इसराइल खान, कन्वेनर आरिज जलेश, रिसेप्शन कमिटी के चेयरमैन प्रदीप बाजोरिया, जॉइंट कन्वेनेर शौकत खान, अध्यक्ष मो0 कलीमुल्लाह, मुख्य सचिव नदीम शबानी आदि मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View