लायंस क्लब ऑफ रानीगंज का वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह
रानीगंज । लायंस क्लब ऑफ रानीगंज की ओर से क्लब के सभागार में आयोजित वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उप जिलापाल एसएन पात्रों ने कहा कि रानीगंज लायंस क्लब केवल रानीगंज तक या कोयलांचल शिल्पांचल तक ही सीमित नहीं है बल्कि पूरे देश के लायंस क्लब के मानचित्र पर इस क्लब ने अपना स्थान बनाया है. इस क्लब में जब भी मैं आता हूँ मुझे कुछ न कुछ नई दिशा मिलती है, मेरी गुजारिश है कि यह क्लब के सदस्यगण इस परंपरा को कायम रखेंगे. पूर्व जिला पाल डॉक्टर अब्दुल कयूम ने कहा सेवा के क्षेत्र में काफी बदलाव आई है, समय के अनुसार हमें अपने सेवा मूलक काम को अंजाम तक पहुँचाना होगा. इस अवसर पर पूर्व जिला पाल अरुण तोदी, पूर्व जिला पाल डॉक्टर पीआर घोष प्रमुखरूप से उपस्थित थे. संयोजनकर्ताओं की ओर से सुशील गनेरीवाला ने अभिवादन किया. संदीप केडिया ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने अध्यक्षता करते हुए अपने अंतिम प्रतिवेदन में कहा कि मुझे क्लब का बागडोर संभालने का अवसर देकर अनुग्रहित की गई थी. मैंने प्रयास किया इस क्लब को एक नई दिशा देने की अब मुझे निर्वाचित अध्यक्ष एवं उनके कार्यकारी के सदस्यों के ऊपर भरोसा है कि इस क्लब को एक नई ऊंचाई तक ले जाएँगे. क्लब में अच्छे कार्यों के लिए सदस्यों को पुरस्कृत की गई. निर्वाचित अध्यक्ष जुगल गुप्ता को वर्ष 2018-19 में उनके अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित की गई.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

