गोपाष्टमी मेला एवं गौ पूजन महोत्सव का आयोजन
रानीगंज गौशाला की ओर से गोपाष्टमी मेला एवं गौ पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सुबह एक शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें नगर के विशिष्ट नागरिकों एवं गौ भक्तों ने हिस्सा लिया. गाजे -बाजे के साथ गौमाता को लेकर आकर्षक शोभायात्रा निकली गई. राधे-कृष्ण का सचित्र झांकियाँ इस शोभा यात्रा में आकर्षण का केंद्र रहा. इसमें प्रमुख रूप से बोरो चेयरमैन संगीता शारदा, विशिष्ट समाजसेवी राजू भलोटिया, ओमप्रकाश केडिया, दीपक कालोटिया शामिल थे.
यहाँ आयोजित गोपाष्टमी उत्सव मेला में कोलकाता के नाटय कलाकारों द्वारा रासलीला का आयोजन किया गया. लायंस क्लब आफ रानीगंज की ओर से वतन शहीदों का नाटक प्रस्तुति किया गया. इस अवसर पर तुलादान गौ पूजन का आयोजन हुआ. संस्था की ओर से अध्यक्ष ललित खेतान ने बताया कि गौ सेवा की महत्त्व हिंदू धर्म में विशेष रूप से है.
हम लोग गौ माता की रक्षा और उनकी सेवा को प्रचार-प्रसार में लाने के लिए ऐसे उत्सव का आयोजन करते हैं. हम लोग का प्रयास है कि इस मेले के तहत गौ पूजन, गौ सेवा के साथ ही बच्चों एवं बड़े बुजुर्गों का आमोद प्रमोद का लाभ मिले.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

