रानीगंज : कोलतार लदे ट्रक में लगी आग
रानीगंज-रानीगंज के पंजाबी मोड़ फांड़ी अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 टीवी हॉस्पिटल के समीप गुरुवार को एक गैराज में मरम्मत के दौरान कोलतार लदे टैंकर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई । स्थानीय लोगों ने बाल्टी से पानी लाकर बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
एक घंटे के मशक्कत के बाद दमकल ने बुझाई आग
आग की खबर स्थानीय लोगों ने रानीगंज दमकल विभाग को दिया. दमकल प्रभारी अभय चौधरी के नेतृत्व में दमकल टीम ने करीब 1 घंटे के परिश्रम के पश्चात आग को बुझा पाने में कामयाब हुए। अभय चौधरी ने बताया कि आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। उक्त वाहन में आग बुझाने की सामग्री थी या नहीं यह जाँच का विषय है. उन्होंने बताया कि इस तरह के वाहनों में आग पर रोकथाम के लिए यंत्र लगाना अनिवार्य है। इस विषय को लेकर उक्त टैंकर के मालिक से बात की जाएगी । इसी आग लगी घटना को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जमा हो गए . चौधरी ने बताया कि संभवत शॉर्ट सर्किट होने से ही एक टैंकर में आग लग गई। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी बीते सप्ताह रानीगंज के मंगलपुर स्थित ओवर ब्रिज में किलिंकर ट्रक में आग इसी प्रकार का आग लग गई थी । जिसे दमकल कर्मियों के प्रयास से बुझा लिया गया था ।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View