रानीगंज आयीं जापान कॉन्सुलर जनरल , चैंबर ऑफ कॉमर्स साथ हुई बैठक, व्यापारिक रिश्ते बढ़ाने पर ज़ोर

रानीगंज-भारत जापान के व्यापारिक संभावनाओं को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से जापान के कोलकाता स्थित कॉन्सुलर जनरल मासायुकी तागा के साथ एक इंटरेक्शन संगोष्ठी का आयोजन गुरुवार को चैम्बर के सभागार में संपन्न हुई।
[adv-in-content1]
कार्यक्रम में फासविकी के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने भारत जापान के साथ चल रहे व्यापारिक संबंधों को उजागर किया और ऐसे कार्यक्रम की जरूरत पर बल दिया ।कोलकाता डीआई एमएसएमई विभाग के पीके दास, रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव ओम केजरीवाल मंच पर आसीन थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने कहा वैसे तो भारत जापान का संबंध मधुर है पर इस संबंध को और प्रगाढ़ करने तथा साथ ही साथ भारत जापान के साथ रानीगंज आसनसोल दुर्गापुर क्षेत्र में व्यापारिक संभावनाओं को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित की गई है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से इस अंचल के व्यापारी या उद्योगपति जापान के साथ अगर कोई उद्योग या कारोबार करना चाहते हैं तो उसमें मजबूत पुल के रूप में कॉन्सुलर जनरल मासायुकी तागा जी करेंगे।
पश्चिम बंगाल में जापान के सहयोग से 19 कल कारखाने चल रहे हैं, व्यापारिक रिश्ते मजबूत करने पर ज़ोर
मासायुकी तागा ने कहा कि भारत तथा जापान के बीच व्यापारिक संबंध मजबूत हो इसके लिए रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा किए जा रहे प्रयास काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि भारत एवं जापान के आपसी मेलजोल काफी पुरानी है, स्वामी विवेकानंद ने जापान में भारत की संस्कृति को उजागर किया था । उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जापान के साथ 19 कल कारखाने चल रहे है।
रानीगंज आसनसोल दुर्गापुर में जापान के साथ मिलकर कल कारखाने स्थापित हो इसकी शुरूआती प्रक्रिया आज से आरंभ हो गई है। आने वाले समय में इस कार्यक्रम का लाभ अवश्य मिलने वाला है ।इस कार्यक्रममें उपस्थित व्यवसायियों ने माशायूकी ता जापान के साथ किए जाने वाले व्यापार को लेकर कई सवाल भी कई, जिसका जवाब जवाब मासायुकी तागा ने दिया। एवं अपनी ओर से उन्होंने एक स्मृति चिन्ह भी भेंट की
यह केवल एक सम्मान समारोह बन कर तो नहीं रह जाएगा ?
पत्रकार विमल गुप्ता ने कहा कि रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा जिस प्रकार पूर्व में कई कार्यक्रम आयोजित होते आई है क्या यह कर्यक्रम भी उसी तरह सिर्फ सम्मान समारोह बन कर राह जाएगी एवं इस कार्यक्रम के माध्यम से इस अंचल के व्यापारी उद्योगपति क्या सचमुच लाभान्वित होंगे यह सवाल उन्होंने तागा से किया।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View