रामनवमी शोभा यात्रा के लिए बजरंग दल ने की बैठक 

बैठक में भाग लेते बजरंग दल के कार्यकर्ता

गुरुवार को पश्चिमी कार्यानंद नगर के एक सभागार में बजरंग दल के बैनर तले सुशांत सिंह आर्यभट्ट की अध्यक्षता में रामनवमी के अवसर पर निकाले जाने वाले शोभा यात्रा की तैयारी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 25 मार्च को रामनवमी के अवसर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं व अन्य हिन्दु संगठनों द्वारा लखीसराय के विद्यापीठ चौक स्थित महावीर मंदिर में महाआरती कर दिन के ग्यारह बजे शोभा यात्रा की शुरूआत की जायेगी. शोभा यात्रा में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए जन सम्पर्क टीम का गठन किया गया है. जो अपने अपने निमित्त क्षेत्र में जाकर लोगों को जागृत करेंगे. शोभा यात्रा में शामिल लोगों को शहर वासियों के द्वारा भी दर्जनों जगह पर पुष्प वर्षा से स्वागत करते हुये शर्बत व नींबू पानी की व्यवस्था कराई गई है. बैठक में भाजपा के जिला मंत्री धीरज कुमार, युवा महामंत्री घनश्याम कुमार मंडल, मयंक कुमार, प्रीतम कुमार, मुरारी कुमार, रितुराज कांत, निशांत कश्यप, गुलशन कुमार, प्रियेश राज, रविशंकर कुमार, मोनू माही, विकु राज, नितीश कश्यप, शुभम कुमार, सरोज कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित हुए.

Last updated: मार्च 22nd, 2018 by Sanjeev Kumar Gandhi

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।