श्रीपुर शिव मंदिर में एक माह तक अखंड रामायण पाठ
श्रावण माह के उपलक्ष्य पर जामुड़िया के श्रीपुर शिव मंदिर में अगले 27 अप्रैल से एक माह तक अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ होने जा रहा है। यह जानकारी राधाकृष्ण कृपालु निकेतन के महंत “चक्रधरनाथ” जी ने दी। उन्होने बताया कि मंदिर कमिटी के सचिव मकरंद सिंह एवं अध्यक्ष विनोद शर्मा की अगुआई में पूरे श्रीपुरवासियों के सहयोग से मंदिर में अखंड रामायण पाठ होने जा रहा है।
शिव की शरण में राम और रावण दोनों गए
महंत चक्रधरनाथ
उन्होने बताया कि प्रभु राम शिव के अनन्य भक्त थे । लंका पर चढ़ाई से पूर्व उन्होने शिव की पूजा की थी और शिव की कृपा से उन्हें विजय प्राप्त हुयी। उन्होने कहा कि शिव बहुत ही दयालु हैं। देव, दानव, नाग, भूत-पिशाच, नर, किन्नर सभी शिव की शरण में जाते हैं और सभी पर शिव की कृपा समान रूप से बरसती है। उन्होने बताया कि शिव की शरण में राम और रावण दोनों गए । ज्ञानी और अज्ञानी भी शिव की शरण में जाते हैं। शिव बड़े निराले हैं। सभी को अपने शरण में ले लेते हैं।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

			