रामानुजन जयंती के अवसर पर भव्य गणित मेले का हुआ आयोजन
आज महेंद्र मुनि सरस्वती विद्या मंदिर में गणित विषय के विश्व विख्यात गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 181वी जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर एक भव्य गणित मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर पूर्व के संगठन मंत्री दिवाकर घोष थे। जिन्होंने रामानुजन के तस्वीर के समक्ष दीप जलाया और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की सुरुवात की। अपने संबोधन में दिवाकर घोष ने बताया की रामानुजन पूरे दुनिया के सबसे बड़े गणितज्ञ थे, जिसने पूरे दुनिया में भारत का डंका बजाया । भारत माता के ऐसे सपूत को याद कर लेना सौभग्य की बात है । दिवाकर घोष ने उनके जीवन से संबंधित अनेक बातों को बच्चों के संने रखा और अपने जीवन में उनके विचारों को उतरने की बात कही । बच्चों ने भी रामानुजन के जीवनी,प्रेरक प्रसंग,देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर अपनी और से सच्ची श्रद्धांजलि दी।
शिशु वर्ग से लेकर बालक वर्ग के लगभग 60 बच्चों ने गणित मेला के लिये अपने मॉडल प्रस्तुत किये तथा उसमें कइयों ने प्रमेय के ऊपर अपने आकर्षक प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने अतिथियों का परिचय करवाया । गणित के शिक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह और देवाशीष चटर्जी ने मेला का उद्देश्य और उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया । संचालन हर्षिता प्रिया और धन्यवाद ज्ञापन शिवनाथ ने किया ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

