राम अवतार कंपनी शुरू भी नहीं हुई, इधर ग्रमीणों का दूसरे दिन भी जोरदार विरोध जारी
लोयाबाद सेंदरा में बीसीसीएल द्वारा नई आउटसोर्सिंग कम्पनी राम अवतार को दिए गए कोवाटर का विरोध सेंदरा के ग्रमीणों ने किया कंपनी ने अभी काम भी शुरू नहीं किया और दूसरे दिन भी जोरदार विरोध हुआ। महिला और पुरुष ने सेंदरा के बीसीसीएल कोलियरी में जोरदार हो हंगामा किया। ग्रमीणों का कहना है यहाँ सभी का फैमिली कोवाटर है राम अवतार के बाहर से आए लड़के यहाँ रहेंगे तो महिलाओं और बच्चों की परेशानी बढ़गी। कनकनी कोलियरी के मैनेजर बी.महतो ने कहा कि पूरे घटनाक्रम की जानकारी परियोजना पदाधिकारी को दे दिया गया है।
ग्रामीणों को विस्थापन और रोजगार मुहैया करे कंपनी:-अरुण चौहान
ग्रमीण नेता अरुण चौहान ने कहा कि एक तो राम अवतार कंपनी के वजह से ग्रामीणों को यहाँ से उजड़ने का खतरा बढ़ा है।बीसीसीएल प्रबन्धन पहले यहाँ के सभी ग्रामीणों को एक साथ विस्थापन का व्यवस्था करे, और रोजगार भी मोहय्या कराए,तभी यहाँ पर कोई भी परियोजना चलाने का सोचे। अन्यथा ग्रामीणों को कोई कमजोर समझने की जुर्रत न करे।
विरोध करने वाले ग्रमीण में सोनू सुक्ला रवि रवानी विक्की कुमार आशीष चटर्जी सब्बीर अंसारी भोला बौरी अनिल विश्कर्मा नंन्दन सिन्हा जिरिया देवी राजो भूनी कुंती देवी उषा देवी सोनिया देवी शाकुन्तल देवी आदि शामिल थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View