रामअवतार कंपनी ने चार व्यक्ति पर दस लाख रंगदारी मांगने का किया एफआईआर
लोयाबाद शनिवार को आउटसोर्सिंग कम्पनी राम अवतार की ओर से साइट इंचार्ज सूरज सिंह ने कनकनी के हरेंद्र चौहान और अरुण चौहान निर्मल चौहान नंदन चौहान पर दस लाख रुपये महीने की रंगदारी और ट्रांसपोर्टिंग से संबंधित काम का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए लोयाबाद पुलिस से शिकायत की है। शिकायत ऑनलाइन की गई है।थाना प्रभारी ने कहा कि कम्यूटर खराब है। शिकायत अबतक रिसीव नहीं हुई है। आरोप है कि धारा 144 का उल्लंघन किया गया। कम्पनी के वाहनों में तोड़फोड़ को गई।गोली और बम। चलाकर चालक विशाल रावानी के पेट में गोली मारी गई है। जबकि विशाल ने अपने फर्द ब्यान में अज्ञात पर केस किया है। विशाल ने कहा कि उसे गोली कैसे लगा उसे पता नहीं है। कम्पनी ने कहा सारा माजरा पुलिस के सामने होता रहा।
झूठा केस दर्ज करा रही कंपनी:-हरेंद्र
इधर हरेंद्र चौहान ने कहा घटना स्थल पर उपस्थित का कोई साक्ष्य दिखा दे तो माँन लूंगा। मैं और मेरा भाई अरुण वहाँ गया ही नहीं है,जब पुलिस को एविडेन्स का जरूरत पड़ेगा मैं उपलब्ध करा दूंगा।कम्पनी शुरू से ही झूठ बोलते आ रही है।और झूठा केस भी दर्ज करा रहा है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

