नगर निगम चुनाव के प्रचार के लिए तृणमूल कॉंग्रेस की ओर से निकाली गई रैली
रानीगंज। टाउन तृणमूल कॉंग्रेस की ओर से एक रैली निकाली गई। यह रैली रानीगंज खरसुली बाजार से शुरू की गई। आरा रोड बड़ा बाजार अर्जुन पट्टी मारवाड़ी पट्टी एम एस बी रोड समेत शहर का परिक्रमा की गई। इस रैली में आज यहाँ के तृणमूल कॉंग्रेस का जोश देखा गया। सैकड़ों की तादाद में तृणमूल कॉंग्रेस के समर्थक प्रार्थी सभी उत्साह पूर्वक ढोल बाजा के साथ इस रैली में हिस्सा लिया। रैली में प्रमुख रूप से पांडेश्वर के विधायक नरेंद्र चक्रवर्ती उपस्थित थे।
उन्होंने कहाँ की पश्चिम बंगाल में जन-जन तक विकास योजना पहुँचाई गई। एक तरफ स्वास्थ्य शादी कार्ड तो दूसरी तरफ लकी भंडार जैसे बड़े योजनाओं के साथ यह सरकार सेवा पहुँचा रही है इस अंचल के विकास के लिए आसनसोल नगर निगम का गठन अति आवश्यक है। इस क्षेत्र का विकास तृणमूल कॉंग्रेस के आने के बाद ही हुई है। बीजेपी जैसे उन्माद पार्टी ने मात्र फोकस दिखाकर जनता को ठगना चाहती है। इसलिए भ्रमित होने की जरूरत नहीं है नगर निगम के सभी सीटों पर तृणमूल कॉंग्रेस की विजय होगी।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

