मास्क पहना कर मनाया गया रक्षाबन्ध
सालानपुर। पश्चिम बंगाल युवा कल्याण और खेल विभाग के तत्वाधान से सालानपुर पंचायत समिति के सहयोगसे रूपनारायणपुर स्थित नांदनीक हॉल में सोमवार को रक्षाबंधन के अवसर पर राखी के स्थान पर लोगों को मास्क पहना ओर चॉकलेट दे कर रक्षाबंधन को मनाया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ रवीन्द्र नाथ टैगोर और काजी नजरूल इस्लाम के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया । जिला परिषद सदस्य मोहम्मद अरमान ने कहा कि रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर आज मास्क दिया जा रहा है, क्यों की आज की बर्तमान में कोरोना महामारी से मास्क ही हमारी रक्षा कर सकता है, बहनों द्वारा इस बार कोरोना से रक्षा फेस मास्क करेगा। साथ ही सामाजिक दूर ही हमें कोरोना वायरस से बचा सकती है । इसलिए इस बार राखी पर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए मास्क पहना कर ओर चॉकलेट खिला कर रक्षाबंधन मनाया गया है।
कार्यक्रम में सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह अध्यक्ष बिधुत मिश्रा, रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू राय, ब्लॉक युवा अधिकारी, जॉइंट बीडीओ उपस्थित रहे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View