सोहराय पर्व पर जमकर थिरके राजमहल सांसद
साहिबगंज। बीएसके महाविद्यालय बरहरवा में प्रकृति पर्व सोहराय का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा ने किया। जहाँ प्रकृति के पर्व कहे जाने वाले सोहराय में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय ग्रामीण भी शरीक हुए।
बता दें कि बोरियो, बरहेट, साहिबगंज सहित अन्य प्रखंडों में सोहराय पर्व की धूम शुरू हो गई है। सांसद विजय हांसदा ने इसकी विधिवत शुरूआत भी कर दी है।
ज्ञात हो कि संथाल परगना सहित पूरे झारखंड राज्य में सोहराय पर्व को आदिवासियों के महापर्व के नाम से भी जाना जाता है। पर्व की शुरुआत पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई और वहाँ गोट तंडी बनाया गया था। जहाँ विधिवत रूप से महाविद्यालय कर्मियों एवं छात्र -छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में मांदर और ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर नृत्य किया। इस अवसर पर सांसद खुद भी मांदर बजाते हुए छात्र-छात्राओं के साथ नृत्य करते नजर आए। उन्होंने जिले वासियों को सोहराय पर्व की शुभकामनायें दी हैं।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View