चैंबर चुनाव गहमा गहमी के बीच राजकुमार निर्विरोध अध्यक्ष बने
लोयाबाद स्पोर्ट्स क्लब के समीप सोमवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव हुआ। गहमा गहमी के बीच राजकुमार महतो निर्विरोध अध्यक्ष तथा चौथी बार सचिव सुनील पाण्डे सचिव बने। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव अजय नारायण लाल व जिला उपाध्यक्ष शिवाशिष पांडे की देख-रेख में संपन्न हुआ। कोषाध्यक्ष मक़बूल हसन व इसराफिल अंसारी उपाध्यक्ष चुने गए। करीब 12 बजे चैंबर ऑफ कॉमर्स की आम सभा हुई।
एक स्वर में राज कुमार महतो को अध्यक्ष पद के लिए लगी मोहर
जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों ने चुनाव के नियम के बारे में जानकारी दी। लोगों ने कहा कि सर्वसम्मति से चुनाव होना चाहिए। राज कुमार महतो का नाम अध्यक्ष के रूप में प्रस्ताव आते ही सभी लोगों ने हाथ उठा कर एक स्वर में राज कुमार महतो को अध्यक्ष पद के लिए मोहर लगा दिया। इस दौरान एक व्यक्ति ने अपने को अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश की लेकिन उसे एक भी प्रस्तावक नहीं मिला। नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने तमाम दुकानों में जा जा कर दुकानदारों का अभिनंदन किया।
निष्पक्ष व नियम संगत चुनाव हुआ:-जिला चैंबर
जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष और नियम संगत हुआ। राज कुमार महतो संघ के अध्यक्ष बने। इन्हें शीघ्र प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया जाएगा। आशा है कि इनके आने से संगठन मजबूत हुआ है।
दुकानदार निर्भिक हो कर दुकानदारी करे-राज कुमार महतो
नव निर्वाचित लोयाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राज कुमार महतो ने कहा कि दुकानदार निर्भिक हो कर दुकानदारी करे।जिस भरोसे और उम्मीद से दुकानदारों ने उसे अध्यक्ष बनाया उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इस संगठन को जिला में एक पहचान दिलाने का काम करेंगे तथा संगठन का कोष भी मजबूत करेंगे।
दुकानदारों का अभारी हूँ सुनील पाण्डे व मक़बूल हसन
कामर्स के नव निर्वाचित सचिव ने कामर्स का भवन बनाने का प्रयास किया जाएगा। पानी बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया तथा निगम के द्वारा बनाया गया शौचालय को जल्द से जल्द चालू करवाया जाएगा। उन्होंने चौथी बार सचिव और दूसरी बार कोषाध्यक्ष के लिए चुने जाने पर दुकानदारों का अभार व्यक्त किया।
पदाधिकारियों को बधाई देने वालों का लगा तांता
चुनाव संपन्न होने के बाद जीतने वाले पदाधिकारियों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। मुस्लिम कमिटी के सदर इम्तियाज अहमद व महामंत्री असलम मंसूरी, क्यूम आलम, कारू गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, डब्लू पासवान, तबीब अंसारी, गुलाम जिलानी, कृपाशंकर सिंह, कृष्णा साव शमसाद अंसारी आदि ने बधाई दी।

Copyright protected