राजेंद्र यादव हत्याकांड में पुलिसिया जांच से नाखुश लोग , मास पेटीशन सौपा
नियामतपुर -नियामतपुर फांड़ी अंतर्गत विगत दिनों हुई लच्छीपुर गेट के राजेंद्र यादव हत्याकांड में स्थानीय लोगों द्वारा एक पब्लिक पेटिशन आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम) को सौंपा गया है. जिसमें लगभग 500 से अधिक स्थानीय लोगों ने हस्ताक्षर किया एवं राजेंद्र यादव हत्या कांड के प्राथमिकी में भारतीय दंड विधान की धारा 120 बी जोड़कर अपराधिक षड्यंत्र के संदर्भ में अनुसंधान करने की मांग की गई है. ताकि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सही समय पर आरोप पत्र दाखिल किया जाये और कस्टडी ट्रायल परीक्षण हो सके. इस विषय पर राजद नेता सह आसनसोल कोर्ट के अधिवक्ता नन्द बिहारी यादव ने बताया कि विगत दिन लच्छीपुर में मृतक राजेन्द्र यादव की हत्या कर पेड़ पर लटका दिया गया था. ताकि इसे आत्महत्या का मामला दर्शाया जा सके. जिसके बाद मृतक के परिवार वालों ने नियामतपुर फांड़ी में हत्या कि प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लेकिन लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा सही दिशा में जाँच व कार्यवाही नहीं कि जा रही है. जिसे लेकर आज अतिरिक्त पुलिस आयुक्त को मॉस पेटीशन दिया गया.
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected