जिन बसों से कोटा में फंसे विद्यार्थी आए थे उसी बसों से यहाँ फंसे लोगों को राजस्थान भेजा गया
शनिवार को राजस्थान के कोटा से करीब ढाई हजार विद्यार्थी पश्चिम बंगाल आए थे और रविवार को उन्हीं बसों से राजस्थान के लोग जो प० बंगाल में फंसे हुये थे उन्हें वापस भेजा गया ।
बताया जाता है कि राज्य में लॉकडाउन के मद्देनजर कार्य के दौरान बांकुड़ा , 24 परगना, हुगली , हावड़ा पूर्व और पश्चिम बर्द्धमान में राजस्थान के कई लोग फंसे हुए थे । उक्त सभी लोगों को दुर्गापुर के कांकसा थाना इलाके के बास्कोपा लाया गया । राजस्थान से आई बस से ही शनिवार को डेढ़ सौ लोगों को उनके राज्य राजस्थान भेजा गया ।
इस मौके पर कांकसा बीडीओ सुदीप्त भट्टाचार्य, कांकसा एसीपी एसएस सांमत, कांकसा थाना आईसी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
इस विषय में कांकसा बीडीओ सुदीप्त भट्टाचार्य ने बताया कि छह जिले के डेढ़ सौ लोगों को राजस्थान के लिए रवाना किया गया । राजस्थान के बहुत से लोग अभी भी राज्य में फंसे हुए हैं । अभी तक हमारे पास सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है । गत दो दिनों से दुर्गापुर पुलिस और दुर्गापुर महकमा प्रशासन की कड़ी मेहनत से कोटा से आए कांकसा में छात्रों को अपने-अपने जिला में पहुँचा दिया गया है और उसी बस के माध्यम से डेढ़ सौ लोगों को राजस्थान भेज दिया गया ।
संवाददाता : रमेश कुमार गुप्ता , बुद्बुद (दुर्गापुर )

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View