रेलवे का लोहा चोरी करते दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा और साथ ही एक लोहा लदा वाहन को भी जब्त किया
धनबाद,रेलवे का चोरी किया गया लोहा दो व्यक्ति और वाहन को पुलिस ने किया जब्त,
धनबाद,महुदा,रेलवे के आद्रा डिवीजन की सीआईबी टीम एवं महुदा रेलवे थाना के इन्सपेक्टर प्रतिक मंडल के नेतृत्व में रविवार की देर रात गुप्त सुचना के आधार पर तारगा बामनडीह काली मंदिर के समीप जंगल में संयुक्त रूप से छापेमारी का अभियान चलाकर भारी मात्रा में रेल का लोहा समेत एक 407 वाहन को जब्त किया गया और साथ ही साथ दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया। बाकि दर्जनों लोहा चोर वहाँ से फरार हो गए वहीँ पुलिस सुत्रों के अनुसार सुरक्षा विभाग को गुप्त सुचना थी कि लोहा तस्करों द्वारा व्यापक पैमाने पर रेलवे एवं बीसीसीएल के लोहे की चोरी कर रात के अंधेरे में चार पहिये वाहनों से लगातार अन्य जिला में ले जा रहे है। इस सम्बन्ध में आरपीएफ सब-इन्सपेक्टर प्रतिक मंडल ने बताया कि गुप्त सुचना मिला था कि लोहा तस्करों द्वारा निकटवर्ती क्षेत्रों से रैलवे ट्रैक की कटिंग कर समीप के जंगल में संग्रह किया जा रहा है। जिस पर की एक टीम बनाकर अचानक छापामारी किया गया। छापेमारी के दौरान घटना स्थल पर भारी मात्रा में कटिंग किये गये चोरी का लोहा एवं दर्जनों गुर्गों के साथ शातिर तस्कर मौजूद थे। अचानक छापेमारी से वहाँ भाग-दौड़ मच गयी। अंधेरा का फायदा उठाकर सब इधर उधर भागने लगे। भागने के दौरान दो युवक वहीं गिर पड़े जिसे आरपीएफ द्वारा पकड़ लिया गया। गिरफ्तार युवक का नाम सोनू सिंह बीलबेड़ा निवासी एवं निखिल कुमार धावाचिता का रहने वाला बताया। दोनो को आरपीएफ थाना लाकर पुछताछ कर रही है। तथा कागजी कारवाई कर उसे जेल भेजा जायेगा।वहीँ पुलिस विभाग द्वारा इस तरह की कार्रवाई होने से लोहा चोरों में भय का माहौल बना हुआ हैँ

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View