रेलवे मेंस यूनियन शाखा मधुपुर के बैनर तले रेल बचाओ देश बचाओ को लेकर रेल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
मधुपुर 10 अगस्त । ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के आह्वान पर पूर्व रेलवे मेंस यूनियन शाखा मधुपुर के बैनर तले सोमवार को स्टेशन परिसर में रेल बचाओ, देश बचाओ व अंग्रेज भारत छोड़ो क्रांति दिवस के अवसर पर रेल कर्मियों ने बिच्छोभ प्रदर्शन किया। वहीं दर्जनों रेलकर्मी काला छाता लेकर रेल बेचने का विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया।
भारत सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी किया। मौके पर यूनियन के शाखा सचिव अनिल कुमार राय ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए रेल कर्मियों ने बिच्छोभ प्रदर्शन किया है।
उन्होंने कहा कि मंहगाई भत्ता को फ्रीज कर दिया गया हैं। रेलवे के विभिन्न इकाइयों को प्राइवेट सेक्टर से बेचा जा रहा हैं। पुरानी पेंशन योजना को बहाल नहीं किया गया। 50% रेल पदों को सरेंडर करके खत्म कर दिया गया। कहा कि रेल कर्मियों की मांगों नहीं माना गया तो चेतावनी दी गई जाती है कि कर्मचारी विरोधी नीति चुप बैठने वाला नहीं है। रेल चक्का जाम करने को विवश हो जाएगा। कर्मियों से अपील किया कि वे अपने अधिकारों एवं मांगों के प्रति आपस में एक जुट होकर प्रदर्शन करे।
मौके पर मेंस यूनियन के डी के मिश्रा, वकील यादव, नंदन पासवान, दिवाकर गुप्ता, टी के नियाजी, विभूति शर्मा, धर्मेंद्र यादव, एमपी सिंह आरके सिंह, अनिल यादव समेत दर्जनों रेल कर्मी मौजूद!

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View