चिरेका स्टील फाउंड्री में जोरदार धमाका से दहला रेल नगरी, दो घायल
चित्तरंजन। चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) में सोमवार की दोपहर तेज धमाका से पूरा क्षेत्र दहल गया। तेज धमाके के कारण कारखाना से सटे लगभग दो किलोमीटर तक आवाज गूंज उठा। बताया जा रहा है कि यह भयानक विस्फोट रेलवे कारखाने की स्टील फाउंड्री की शॉप में दोपहर 12:00 बजे हुआ, जिसमें शॉप के सीनियर सेक्शन इंजीनियर सत्यब्रत धर एंव एक ठेका श्रमिक रामबाबू प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि घटना और भयावह हो सकती थी पर घटना के समय मौके पर दो कर्मी थे, घायल कर्मचारियों को तत्काल स्थानीय केजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। विस्फोट तेज था कि फैक्ट्री का शेड तक उड़ गई एंव फैक्ट्री से करीब दो किलोमीटर दूर स्तिथ पेट्रोल पंप क्षेत्र में भी तेज आवाज के साथ कंपन महसूस किया गया। बताया जा रहा है कि विस्फोट स्टील फाउंड्री की शॉप की एक भट्टी में हुआ, जहां रेलवे इंजन के उत्पादन के लिए विभिन्न लोह पदार्थों को पिघला कर आकर दिया जाता है। कारखाने में धमाके की सूचना पाकर चिरेका महाप्रबंधक सतीश कुमार कश्यप मौके पर पहुँचे। उन्होंने सभी कर्मचारियों को धैर्य के साथ स्थिति से निपटने की अपील की, एंव मामले में सब को मिलकर निपटने की बात कहीं। इस संबंध में सीआरएमसी नेता इंद्रजीत सिंह ने कराखना प्रबंधन पर आरोप लगाया कि स्टील फाउंड्री शॉप के सभी अनुभवी तकनीशियन ऑपरेटरों को रेलवे प्रबंधन द्वारा स्थानांतरित कर दिया गया है और निजी कंपनियों के श्रमिकों से कार्य करवाया जा रहा है। यह घटना अनुभवहीनता के करण घटित हुई है। उन्होंने कहा कि यदि उस समय और कर्मचारी मौजूद होते तो बड़ा हादसा हो सकता था और घटना में हताहतों की संख्या अधिक हो जाती। वही मामले को लेकर चित्तरंजन रेलवे प्रबंधन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View