राहुल गाँधी की न्याय यात्रा को सफल बनाने हेतु बोर्रागढ़ के कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ ने कसी कमर
कांग्रेस की न्याय यात्रा धनबाद आ चुकी हैँ उसी के मद्देनज़र आज बोर्रागढ़ के कांग्रेस कार्यकर्त्ता राहुल गाँधी द्वारा की जा रही न्याय यात्रा के गवाह बनने सम्मिलित होने के लिए धनबाद रवाना हो रहे हैं वहीँ ज्ञात हो कि झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह कांग्रेस की विधायक हैँ उन्हीं की अगुवाई में उनके कार्यकर्त्ता आज राहुल गाँधी की सभा में शामिल होने जा रहे हैँ अब देखना होगा की कांग्रेस के युवराज इस न्याय यात्रा में आम सभा में कौन सी अपनी बातों को रखते हैँ और जनता को कैसे समझा पाते हैँ कि उनकी ये न्याय यात्रा देश हीत में हैँ यह देखना और भी दिलचस्प होगा कि पुलिस प्रशासन कैसे आज धनबाद में हो रही दो दो सभा को अपने एंड से हैंडल करती हैँ क्योंकि एक और जनसभा झामुमो की होने जा रही हैँ जिसमें की बतौर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन धनबाद के गालियारे में आने वाले हैँ जबकि दोनों जनसभा प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम भी नहीं हैँ,
संवाददाता – श्रीकांत कुमार

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View