मुख्यमंत्री रघुवर दास के काफिले को मासस ने किया लाल सलाम, मुख्यमंत्री ने कहा झारखंड में हुआ है काफी विकास
एग्यारकुंड । झारखन्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास निरसा विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा की । 12:35 बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास हेलीकोप्टर से माथन गोगना में उतरे । जहाँ पीएन सिंह,अपर्णा सेनगुप्ता,डब्लू बाउरी,जय प्रकाश सिंह,जगरनाथ सिंह ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया ।
वहाँ से चार पहिया एवं दो पहिया से रैली करते हुये केलियाशोल इंटरकॉलेज पहुँचे जहाँ एक जनसभा आयोजित की गयी थी । जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला माथन गेट के पास पहुँचा , मासस के कार्यकर्ताओं ने मासस का झंडा दिखाकर लाल सलाम -लाल सलाम का नारा लगाया ।

रैली संजय चौक होते हूए,माथन मोड़ , कुमारधुवी ,चिरकुंडा होते हुए,जुमकुदर,पतालाबाडी मोड़ होते हुए केलीयाशोल इंटरकॉलेज पहुँची एवं इंटरकॉलेज में एक जन सभा आयोजित हुई । जनसभा में में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में झारखंड का काफी विकास हुआ है और इस विकास की रफ्तार को बनाए रखने के लिए आप सब के आशीर्वाद की जरूरत है ।
जन सभा कर मुख्यमंत्री फिर माथन गोगना पहुँचे और करीब डेढ़ बजे रवाना हो गए ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View