राज्य सरकार पर भड़के ग्रामीण बोले स्वास्थ्य साथी कार्ड सिर्फ चुनावी एजेंडा, सिर्फ वोट पाने के लिए बनवाया जा रहा कार्ड
रानीगंज । रानीगंज बायपास रोड रानीशर से गिरजा पाड़ा रोड पर रानीशर के बाशिंदों ने स्वास्थ्य साथी योजना के तहत अस्पताल द्वारा वंचित कर दिए जाने के खिलाफ सड़क जाम कर आंदोलन किया । पुलिस के हस्तक्षेप से रास्ता जाम हटाई गई।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्थानीय लोगों अशोक बावरी साइकिल पर सवार होकर इसी रास्ते से अपने घर लौट रहे थे, इस बीच एक डंपर ने इसको अपने चपेट में ले लिया और बुरे हालत में छोड़कर फरार हो गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि हम लोगों ने इन्हें आसनसोल रानीगंज दुर्गापुर बांकुड़ा सहित कोलकाता तक चिकित्सा के लिए ले गए। स्वास्थ्य शादी कार्ड होने के बावजूद भी इनकी चिकित्सा नहीं हुई, तरह-तरह का भ्रमित करने वाली बयान अस्पतालों की ओर से दी गई, कहीं जगह नहीं, कहीं अस्पताल में व्यवस्था नहीं, इस प्रकार से तमाम बड़े-बड़े अस्पतालों ने इन्हें खदेड़ दिया।
पिछले 4 दिनों से अशोक बावरी परेशान हैं पुनः प्रयास करने के बाद भी इस अंचल के कोई भी अस्पताल इसे लेने से इनकार कर दिया । आज नाराज होकर लोग रास्ते पर निकल पड़े।
उनका कहना है कि यह कार्ड एक धोखा है। मात्र राज्य सरकार ने इस कार्ड को अपने चुनावी लाभ के तहत बनवाई है। इसका कोई लाभ नहीं है । हम लोग इस कार्ड को अपने अलमारी में सजाने के लिए नहीं ली है। इससे सुविधा लेने के लिए ली है लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है । सिर्फ वोट पाने के लिए बनवाया जा रहा कार्ड, आज हम लोग सरकार तक यह जानकारी लेने के लिए रास्ता जाम किया है कि पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से दी गई स्वास्थ्य साथी कार्ड का कोई वैल्यू नहीं है यह मात्र एक धोखा है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
ग्रामीणों के भारी विरोध के कारण मैथन डैम में वाटर एडवेंचर बोटिंग का उदघाटन स्थगित
Quick View

