पुटकी किराना दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग लगभग पाँच लाख की संपत्ति हुई स्वाहा
किराना स्टोर में लगी आग से लगभग 5 लाख की संपत्ति हुई स्वाहा,
पुटकी ,बुधवार की देर रात पुटकी श्रीनगर गज्जन सिंह मोड़ में एक किराना स्टोर में आग लग जाने के कारण लगभग पांच लाख रुपए की संपत्ति जल गई,दुकान में किराना के अलावे कॉस्मेटिक एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान भरे हुए थें इस संबंध में बताते हुए दुकानदार राजेश वर्णवाल ने बताया कि सभी आइटमों की एकमात्र यह दुकान सामानों से भरी हुई थी । बुधवार की रात 10 बजे दुकान बंद कर घर चला गया प्रातः करीब 5 बजे आसपास की महिलाओं ने दुकान में आग लगने की सूचना दी। जब दुकान पहुंचा तो देखा दुकान धुं धु कर जल रही थी उसने बताया कि दुकान में रखे सरसो तेल आग को और बढ़ा रहा था वहीँ दुकान खोलने पर देखा कि दो फ्रिज सहित कोल्ड्रिंक्स, किराना के विभिन्न सामान आटा, चावल, तेल, साबुन, सर्फ़, शैम्पू, हॉर्लिक्स, हेयर ऑयल, क्रीम, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कॉस्मेटिक्स सामान जल कर खाक हो गए हैं ।आग लगने के विषय मे भुक्तभोगी ने बिजली के शॉट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई ।जबकि घटना की लिखित सुचना पुटकी पुलिस को दे दी गई थी वहीँ दुकान में आग लगने की सूचना के बाद पुटकी चेम्बर के अध्यक्ष रामप्रताप शर्मा एवं महासचिव मुर्तजा अंसारी ने दुकान पहुंच कर घटना पर अपनी दुख प्रकट करते हुए भुक्तभोगी दुकानदार को हर संभव सहयोग का भरोसा और आश्वासन दिए जबकि दुकानदार अपनी बाकी बची हुई सामान को दुखी मन से इकठ्ठा करने की कोशिश में लग गए

Copyright protected