पुरोहित ने दिया ईमानदारी का परिचय, व्यक्ति का खोया बटुआ लौटाया
दुर्गापुर -मंदिरों में पूजा करने वाले एक पुरोहित ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक व्यक्ति को खोया हुआ पर्स लौटा दिया। जिसमें सात हजार रुपया नकद के अलावा एक एटीएम कार्ड व एक मोबाइल का सिम था। लाउदोहा थाना के सरपी इलाके में मंगलवार की संध्या पुरोहित उत्पल गोस्वामी बाइक से गुजर रहे थे। तभी उनकी नजर सड़क पर गिरे वस्तु पर पड़ी, हालांकि वे आगे निकल गए।
फिर संदेह पर वापस आए एवं देखा कि वह पर्स था। जिसे उठा लिया, पर्स में देखा तो उसमें नकद रुपया के अलावा एक एटीएम कार्ड एवं एक सिम कार्ड था। घर जाकर उस सिम को अन्य मोबाइल में लगाया, जिसमें सुरक्षित किए गए नंबर पर फोन कर सूचना दी एवं पूरी बात बताई।
उस व्यक्ति ने आमराई गाँव निवासी कल्याण गोराई को जानकारी दी। जिसके बाद कल्याण ने उत्पल से संपर्क किया। बातचीत कर बुधवार की सुबह कल्याण, उत्पल के घर पहुँचा। जहाँ से वे लोग लाउदोहा थाना गए, जहाँ थाना प्रभारी अनिर्वाण बसु ने कल्याण को पर्स प्रदान किया एवं उत्पल की प्रशंसा की।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View