पुरे झरिया विधानसभा में हर घर जल नल योजना के तहत पानी पहुँचाना मेरी पहली प्राथमिकता – रागिनी सिंह ( झरिया विधायक )
पूरे झरिया विधानसभा में नल जल योजना के तहत आम लोगो को पानी पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता _ झरिया विधायक रागिनी सिंह*
झरिया: विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से ही झरिया की नवनिर्वाचित विधायक रागिनी सिंह से मिलने वालों का तांता लग रहा है. मंगलवार को सिंह मैंशन स्थित आवासीय कार्यालय में रागिनी सिंह से कई लोगों ने मिलने के बाद उन्हें जीत की बधाई दी, तो कई प्रतिनिधिमंडल के लोगों ने झरिया की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. इस दौरान विधायक से मिलने वाले आए लोगों ने कहा कि झरिया की सबसे बड़ी समस्या पानी है. ठंड में भी पानी के लिए लोग परेशान है.झरिया विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि झरिया की जनता ने जिस उम्मीद से मुझे जिताया है मैं उस उम्मीद पर खरा उतरूंगी. विधानसभा क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के घरों तक नल के माध्यम से जल पहुंचाने के लिए केंद्र और झारखंड की डबल इंजन की भाजपा सरकार के द्वारा पूर्व विधायक संजीव सिंह की अनुशंसा पर हर घर नल जल योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पानी के लिए दिक्कतों का सामना न करना पड़े. और भाजपा के कार्यकाल में हर घर नल जल योजना’ की पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ किया गया था तो लोगो में उम्मीद जगी थी कि जल्द ही उनके घरों में पाइप लाइन की टोंटी से पानी आयेगा. लोग फूले नहीं समा रहे थे. उनकी खुशियों का कोई ठिकाना नहीं था. लेकिन हेमंत सोरेन की निकम्मी सरकार में यह योजना धरातल पर उतरने में विफल रही और सिर्फ राज्य की राजस्व को लूटने में रही. जबकि पिछले सरकार में इस योजना ने पूरे शहर की सड़कों, गलियों का सत्यानाश कर दिया है. कब कौन सी सड़क और गली खोद दी जाए, लोगों को पता नहीं. इस योजना की कार्य की गति को देख यह कह पाना कठिन हो गया था और आम लोगो को यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि झामुमो और कांग्रेस की सरकार में लोगों को पानी मिल सकेगा.और फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बनी है अब मैं स्वयं झरिया की समस्याओं को विधानसभा में उठाऊंगी.और जल्द से जल्द से हर घर नल जल योजना’ का कार्य शुरू किया जाए ताकि घरों में पानी पहुंच सके और आम लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सके।इसके अलावे झरिया की सड़कों का बुरा हाल हैँ मैं तमाम क्षेत्रों में स्वयं घूमी हूँ और जल्द से जल्द सभी कार्यों को पूरा करने का काम करुँगी,
संवाददाता – शमीम हुसैन
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View