बारिश से पुल हुआ जलमग्न, पाँच गाँव का संपर्क टूटा
रानीगंज-बीते रात लगातार हुई बारिश के कारण रानीगंज के तिरात ग्राम पंचायत स्थित हादाभंगा ब्रिज जलमग्न हो गया। इससे ब्रिज बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। हालांकि पुल जलमग्न होने के कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है कि पुल की स्थिति क्या है। पुल जलमग्न होने से दमलिया, तिरात, चेलोद, रोटीबाटी, दामरा आदि गाँव का संयोग टूट चुका है। लोगों को काली पहाड़ी या रानीगंज गिरजा पाड़ा होकर 6 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है।
स्थानीय निवासियों ने बताया बीते वर्ष भी दुर्गा पूजा के समय यह पल टूट गई थी, जिसे मरम्मत किया गया था। इसके निर्माण के लिए आसनसोल दक्षिण के विधायक तापस बनर्जी से आवेदन की गई है । पूल की मरमम्त भी की ग्ई थी। इस बारे में रानीगंज के बीडीओ डॉ. प्रशांत कुमार महतो ने बताया पुल निर्माण को लेकर उच्च बिभाग के पास डीपीआर भेज दी गई है। आशा है जल्दी ही पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। आसनसोल साउथ ग्रामीण ब्लॉक के अध्यक्ष बाबू राय ने बताया कि अड्डा द्वारा एक नए पुल का निर्माण के लिए मिट्टी टेस्ट हो चुकी है। शीघ्र ही नए पुल के निर्माण के लिए अनुमति मिलने पर नया पुल बनाई जाएगी।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

			