मुख्यमंत्री की तरफ से पूजा कमिटियो को दस हजार की राशि प्रदान की गई
			राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सभी दुर्गापूजा कमेटियों को सहायता स्वरूप दस हजार की राशि देने की घोषणा के तहत बुधवार की संध्या पांडेश्वर थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल और थाना के अन्य अधिकारियों ने जाकर पूजा कमेटियों को दस हजार रुपये का चेक सौंपा. थाना प्रभारी ने कहा कि सरकार और राज्य की नेत्री के तरफ से की गयी घोषणा राशि का चेक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पूजा कमेटियों को दिया गया.
डालूरबांध सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी के कृष्णा मालाकार, रतन केशरी, खुट्टाडीह कोलियरी सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी के जामवंत राम आदि ने बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री का जवाब नहीं है, वो जो बोलती है उसको अमली जामा भी पहनाती है. आजतक किसी ने दुर्गापूजा का आयोजन करने वाली कमेटियों के बारे में कोई नहीं सोचा था. लेकिन दीदी ने ये 10 हजार की राशि देकर दिल जीत लिया.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

