अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल शाखा के 39 वाँ स्थापना दिवस पर सदस्यों द्वारा की गयी जन सेवा
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा द्वारा 20.01.2023 को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का 39 वा स्थापना दिवस बहुत ही धूम धाम से मनाया। संस्था के सदस्यों द्वारा इस दिन को खास बनाने के लिए विभिन्न सेवा कार्य सम्पादित किये गए।
सर्वप्रथम दिन की शुरूआत गौ सेवा से की गयी। आसनसोल गौशाला में गौवंश की पूजा अर्चना की गयी और उनको चोकर गुड़ खिलाया।
आसनसोल स्थित आर्य कन्या हिंदी उच्च विद्यालय में नारी चेतना और स्वच्छता प्रकल्प के अंतर्गत सेनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगायी गयी। यह मशीन शाखा के सदस्य रोहित अग्रवाल ने अपनी स्व. माताजी आशा देवी की याद में लगवाया। विद्यालय की शिक्षक प्रभारी उर्मिला ठाकुर ने फीता काटकर मशीन का उद्घाटन किया। इसके पश्चात शाखा के सदस्यों ने केक काटकर मंच स्थापना दिवस की सबको बधाई दी।
आसनसोल जिला अस्पताल में नवजात शिशुओं के लिए उनकी माताओ को बेबी कीट प्रदान किया। जिला अस्पताल के उप अधीक्षक कनक रॉय एवं अन्य अधिकारियों ने सदस्यों के साथ मिल अपने कर कमलों से सभी माताओ को यह बेबी कीट दिया।
शाखा द्वारा पिछले चार वर्षों से निरंतर संचालित आप की रसोई जहाँ रोजाना दीन दुःखियों को निःशुल्क रात्रि भोजन कराया जाता है उसमें आज सभी को विशेष व्यंजन परोसा गया।
शाखा द्वारा श्याम मंदिर प्रांगण में एक विकलांग बच्चे को व्हीलचेयर प्रदान किया गया ।
शाखा के सभी सदस्यों का इस दिन को खास बनाने में विशेष योगदान रहा और सभी ने एक सच्चे मंचिस्ट होने का कर्तव्य निभाया।
शाखा के निर्वर्तीमान अध्यक्ष अभिषेक केडिया , पूर्व प्रान्तीय कोषाध्यक्ष आनंद पारीक , शाखा अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल , सचिव संदीप दारूका , कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल एवं शाखा के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View