पारुलबेड़िया-कालीपत्थर गाँव में तृणमूल प्रार्थी विधान उपाध्याय का जनसंपर्क अभियान चलाया
बाराबनी। बाराबनी विधानसभा से तृणमूल काँग्रेस प्रार्थी विधान उपाध्याय मंगलवार को पानुड़ीया पंचायत के पारुलबेड़िया-कालीपत्थर गाँव में घर-घर जा कर जनसंपर्क अभियान चलाया एवं तृणमूल काँग्रेस को वोट दे कर ममता बनर्जी के हाथ को मजबूत बनाने का आह्वान किया , साथ ही गाँव में तृणमूल द्वारा किए गये विकास कार्यों से संतुष्ट जनता का राय जाना, एवं उन्होंने कहा बहुत सारे विकास कार्य आचारसंहिता लागू होने के बाद प्रभावित हुआ है, बाराबनी की जनता कभी भी तृणमूल कॉंग्रेस से असंतुष्ट नहीं रही है। आशा करता हूँ पुनः चुनाव जीतने के बाद दूगनी शक्ति के साथ कार्य करूँगा।
मौके पर उपस्थित बाराबनी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष असित सिंह ने कहा विधान उपाध्याय को विधानसभा का एक-एक जनता प्यार करती है, यही कारण है, बाराबनी विधानसभा में तृणमूल कॉंग्रेस और विधान उपाध्याय का दूर-दूर तक कोई विरोधी नहीं है, इस चुनाव में विधान उपाध्याय प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेंगे। मौके पर इंद्रजीत सिंह , आशीष मंडल , विश्वजीत सिंह , राजेश हंसदा मौजूद रहे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View