मनरेगा योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को रोजगार मुहैया कराएं -संजय सिन्हा (प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी)
मधुपुर 25 अगस्त। प्रखंड मधुपुर सभागार भवन में प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी मधुपुर कार्यपालक दंडाधिकारी संजय सिन्हा , प्रखंड कर्मचारियों, अभियंता, मनरेगा कर्मी और पंचायत सेवक के साथ बैठक कर सभी से बारी-बारी परिचय हासिल किया।
इसके बाद उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा अपने कार्यों को ईमानदारी के साथ निर्वाहन करें और जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने का काम करें । उन्होंने सभी कर्मचारियों को समय पर योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया। साथ में मनरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार से जोड़ने की बात कही।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऐसी जरूरतमंदों को चयन करें जो सही मायने में यह योजना का हकदार हो, ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री आवास जाँच कर देने की बात कही। साथ ही साथ समय पर सभी अधूरे कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया। समय पर मजदूरों की मजदूरी भुगतान देने की बात कही। इस मौके पर कनीय अभियंता पंचायत के सभी पंचायत सेवक मनरेगा कर्मचारी उपस्थित थे।
Copyright protected