पुनर्वास एवं मुआवजा को लेकर भाकपा के बैनर तले विरोध प्रदर्शन
पंचेत । बीसीसीएल सीवी एरिया के बसंतीमाता मुंडा धौड़ा व भुईयाँ धौड़ा के पुनर्वास को ले भाकपा माले के बैनर तले शनिवार को दहीबाडी प्रोजेक्ट के गेट पर प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि बसंतीमाता मुंडा धौड़ा व भुईयाँ धौड़ा के सेंकड़ो परिवार वर्षों से यहाँ बसें हुए हैं। इनके परिवार के सदस्य बीसीसीएल कर्मी या असंगठित मजदूरों के रूप में कार्य करते आ रहे हैं। केंद्र सरकार के नीजिकरण के दौर में यहाँ भी कुछ वर्षों से आउटसोर्सींग का दौर चल रहा है। इसी को विस्तार करने के लिए मुंडा धौड़ा व भुईयाँ धौड़ा को हटाने का सवाल आ गया है।
इसको लेकर महाप्रबंधक के साथ लिखित समझौता हुआ। वार्ता में धौड़ा वासियों को पूर्णवास के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी और 20 हजार रुपये दिया जाएगा। कई जगहों पर प्रबंधक ने जमीन भी चिन्हीत किया। मगर आज तक इन लोगों को समझौते के हिसाब से व्यवस्था नहीं किया गया। लेकिन अचानक-2 अक्टूबर को धौड़ा उजाड़ने के ख्याल से बगल के तीन तल्ला अवास को तोड़ने के लिए मशीन लगा दिया गया। लेकिन धौड़ा वासियों के विरोध के कारण प्रबंधक को पीछे हटना पड़ा है। प्रदर्शन के माध्यम से एक मांग पत्र दिया गया , जिसमें पुनर्वास तक धौड़ा या तीन तला नहीं तोड़ाने की मांग की। कई किसानों के जमीन पर प्रदूषित पानी बहाने से बंजर हुए भूमि के मुआवजा देने की मांग की। इधर परियोजना पदाधिकारी ने 14 अक्टूबर को वार्ता करेंगे को आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ।
इस अवसर पर माले नेता नागेन्द्र कुमार, मनोरंजन मल्लिक , लक्ष्मी नारायण दास,मनोज महतो, अशोक महतो,सत्येन्द्र चौहान, तारा पदों महतो,प्रीति देवी, कुंन्ती देवी, डोली भुईयां, सरस्वती भुईयां, पारो देवी, मालती देवी, समरा तूरी, शोनोय भुईयां, चंदन भुईयां, दोनाय भुईयां, संतोष भुईयां,राम मुंडा, कुणाल गोप, मनोज मुंडा, सुफल मुंडा, उमेश मुंडा, शिवलाल मुंडा,राजू,सागर भुईयां, दीपक मुंडा, शत्रुधन भुईयाँ एवं दर्जनों महिला पुरुष व बच्चे शामिल थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View