दहेज प्रथा एवं बाल विवाह को ले जागरूकता रैली

(लखीसराय, बिहार ): हमको आगे बढ़ना है कुरीति मिटाना है। इन नारों के साथ आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सोमवार को नगर इलाके में जागरूकता रैली निकाली। लखीसराय प्रखंड में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं महिला विकास निगम द्वारा किया गया था। रैली को जिला परियोजना प्रबंधक महिला विकास निगम राजीव रंजन एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुश्री पूजा रानी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में परियोजना की सेविका एवं महिला पर्यवेक्षिका ने भाग लिया। सभी ने बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन से संबंधित नारा लगाते हुए रैली को अंजाम दिया। जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि आज के दिन इसी के साथ ही प्रत्येक प्रखंड के एक एक उच्च विद्यालय में साइकिल रैली का भी आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य दहेज एवं बाल विवाह उन्मूलन के लिए लोगों को जागरूक करना करना है। साथ ही 21 जनवरी 2018 को मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। महिला विद्या मंदिर हाई स्कूल में अरविंद कुमार भारती, शैलेश कुमार एवं बिन्दु कुमारी की देखरेख में भी जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ।

Last updated: जनवरी 9th, 2018 by Sanjeev Kumar Gandhi

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।