सन्देश्खाली में तीन भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में भाजपा का धिक्कार जुलूस
शनिवार को शनिवार को सन्देश्खाली में तीन भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में आज पूरे बंगाल में धिक्कार और प्रतिवाद सभा का आयोजन करने का प्रयास किया गया । राज्य सरकार के सख्त निर्देश के बाद प्रशासन से भी किसी भी सभा की अनुमति भाजपा को नहीं मिली । फिर भी कई जगह आसनसोल शहर के इर्द-गिर्द धिक्कार सभा का आयोजन किया गया । भाजपा ऊखड़ा और अन्डाल के तरफ से भी एक धिक्कार जुलूस निकाला गया जिसमें काफी सन्ख्या में लोग शामिल थे । जयंत मिश्रा, संतनु मुखर्जी, सोमनाथ मोदी, राहुल भट्टाचार्जी सरोज मंडल के नेतृत्व में यह धिक्कार सभा का आयोजन किया गया ।आज पूरे बंगाल में धिक्कार और प्रतिवाद सभा का आयोजन करने का प्रयास किया गया । राज्य सरकार के सख्त निर्देश के बाद प्रशासन से भी किसी भी सभा की अनुमति भाजपा को नहीं मिली । फिर भी कई जगह आसनसोल शहर के इर्द-गिर्द धिक्कार सभा का आयोजन किया गया । भाजपा ऊखड़ा और अन्डाल के तरफ से भी एक धिक्कार जुलूस निकाला गया जिसमें काफी सन्ख्या में लोग शामिल थे । जयंत मिश्रा, संतनु मुखर्जी, सोमनाथ मोदी, राहुल भट्टाचार्जी सरोज मंडल के नेतृत्व में यह धिक्कार सभा का आयोजन किया गया ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

