कॉम्पैक्टर मशीन लगाए जाने का विरोध, लोगों ने निकाली आक्रोश रैल

धनबाद। जिले के टेलीफोन एक्सचेंज रोड में धनबाद नगर निगम के द्वारा लगाए जा रहे कंपैक्टर मशीन का स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। नागरिक परिषद टेलीफ़ोन एक्सचेंज रोड, धोबाटांड शास्त्री नगर इस्ट धनबाद की ओर से रविवार की सुबह बैंक मोड़, पुराना बाजार और बिरसा मुंडा चौक तक जन आक्रोश रैली निकाली गई। आक्रोश रैली के माध्यम से लोगों ने निगम का विरोध जताया है।

नागरिक परिषद के लोगों ने बिरसा मुंडा चौक के पास सड़क जाम कर अपना विरोध जताया। लोगों ने कि माने तो नगर निगम धनबाद की ओर से टेलीफोन एक्सचेंज रोड में कम्पेक्टर ट्रांसफर स्टेशन निर्माण की जाएगी। झड़प काफी घनी आबादी है। इसके निर्माण से यहाँ का वातावरण काफी प्रदूषित हो जायेगा और स्थानीय निवासियों को सांस संबंधित परेशानी बढ़ जाएगी।

नगर बैंक मोड़ चैंबर के अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया ने कहा कि कचरा निस्तारण के लिए कम्पेक्टर स्टेशन खाली स्थान पर बनाया जाना चाहिए। शहर के बीचो-बीच घनी आबादी वाले इलाके में इसका निर्माण कही से सही नहीं है।

Last updated: अगस्त 29th, 2021 by Arun Kumar
Arun Kumar
Bureau Chief, Jharia (Dhanbad, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।