सुरक्षित पेयजल और क्लीन अंडाल के लिए स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत डीएसटीपीएस द्वारा कार्यक्रम
विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार दामोदर घटी निगम के सभी संयंत्रों में स्वच्छ्ता पखवाड़ा का पालन दिनांक 16 मई से 31 मई के दौरान किया जा रहा है।
हर गर्मी में अंडाल डीएसटीपीएस परियोजना के गाँवों में पीने के साथ-साथ प्रयोग करने योग्य पानी का भारी संकट होता है। पानी की कमी से निपटने के लिए सीएसआर, डीवीसी डीएसटीपीएस ने हर साल की तरह इस साल भी अंडाल के जल संकट ग्रस्त गाँवों में सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति शुरू कर दी है। इसी क्रम में दुर्गापुर स्थित दुर्गापुर थर्मल पावर स्टेशन द्वारा विधायक रानीगंज के अनुरोध और बीडीओ अंडाल/सवपति अंडाल पंचायत के अनुरोध पर कजोरा, उखड़ा, दक्षिणखंड, मदनपुर, खंडरा और अंडाल ग्राम पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में ग्रामीणों की भारी मांग के अनुसार इस महीने की शुरूआत से पेयजल आपूर्ति शुरू की गई है।
अंडाल ब्लॉक के गाँवों में टैंकर के माध्यम से सुरक्षित और स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करना, के लिए 26 गाँवों में लगभग 1100 टैंकर पानी की आपूर्ति की जा रही है, और स्वच्छ अंडाल के क्रम में घरों से ठोस और तरल अपशिष्ट एकत्र करने के लिए लगभग 1000 कूड़ेदान भी व्यक्तियों को प्रदान किए गए। आज दिनांक २६ मई को स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत अंडाल ब्लॉक परिसर में संजय कुमार जीएम (सीएस एंड एफजीडी), एसएन सिंह डीजीएम (मैकेनिकल), डीवीसी अंडाल सुदीप्त विश्वास, बीडीओ अंडाल, लक्ष्मी टुडू, सभापति अंडाल पीएस, मिनाती हाजरा कंचन मित्रा, कलोबरन मंडल, कर्मध्याय जिला परिषद, प्रबंधक सीएसआर एमडी शमीम अहमद, मुकेश प्रसाद, प्रबंधक (विद्युत) अनूप घोष, की उपस्थिति में विधायक तापस बनर्जी के हाथों से और एसएलडब्ल्यूएम कार्यकर्ता को डस्टबिन प्रदान किया गया और सभी उपस्थित अतिथिगं ने फ्लैग ऑफ कर टैंकर को गाँव गाओं में स्वच्छ जल पहुँचाने के लिए टैंकर रवाना किया।
2 माह की अवधि के लिए टैंकर से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है बीडीओ अंडाल के निर्देशानुसार आवश्यकता पड़ने पर टैंकर से गाँवों में पानी की आपूर्ति की जाएगी. ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना के तहत कूड़ेदान हर घर से कचरे का संग्रह सुनिश्चित करेगा और इसे डीवीसी द्वारा आपूर्ति किए गए ई-वाहन (अपशिष्ट संग्रह वाहन) द्वारा अपशिष्ट पृथक्करण केंद्र तक ले जाया जाएगा जहाँ इन कचरे का सुरक्षित निपटान किया जाएगा और खाद के रूप में उपयोग में लाया जायेगा।
विधायक तापस बनर्जी ने डीवीसी का लोगों को स्वच्छ पानी आपहुँचाने और अंडाल की साफ़ सफाई में सहयोग करने के कदम की सराहना की ओर कहा सारे सरकारी संस्था और विधयिका और ब्लॉक और पंचायत मिलकर थोड़े कदम इसी तरह उठाते रहेंगे तो हमारे अंडाल इलाकों को मॉडल बनने से कोई नहीं रोक सकता है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View