वेतन की मांग पर निजी सुरक्षा कर्मियों ने पांडेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्दार पर गेट बंद करके धरना प्रदर्शन किया

पांडेश्वर । निजी सुरक्षा कम्पनी ओरियन के सुरक्षा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर पांडेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्दार पर गेट बंद करके धरना प्रदर्शन किया और अपने हाथों में स्लोगन लिखा हुआ नारा लगाया ।
निजी सुरक्षा कर्मी राजेश राय विनय धीवर गोपाल घोष समेत अन्य ने बताया कि अभी तक हमलोगों का वेतन भुगतान नहीं हुआ है . 26 दिन की ड्यूटी भी सुरक्षा कर्मियों को नहीं मिल रही है कार्यरत कर्मियों को मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिल रही है ।
[adv-in-content1]
ओरियन कम्पनी के अधिकारी अपने कर्मियों की सुध नहीं ले रहे है । ईसीएल प्रबंधन भी चुप्पी साधे हुए है । वेतन समय पर नहीं मिलने और कम दिन कार्य मिलने से सभी कर्मियों को अपना परिवार चलाना मुश्किल हो गया है ।
धरना प्रदर्शन के दौरान थाना प्रशासन और सीआईएसएफ के जवानों ने धरना कर लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे लोग माने नहीं और जीएम से अपनी समस्या बताने की मांग पर अड़े रहे । जीएम के फील्ड में रहने के चलते फोन से उनसे वार्ता हुई ।
जीएम एसके मुखोपाध्याय ने साफ शब्दों में कहा कि ईसीएल द्वारा अनुमोदित कर्मियों को ही प्रबंधन वेतन देगी और रही बात वेतन भुगतान की देरी की तो सभी जरूरी कागजात देने पर प्रबंधन समय पर वेतन करा देगा उसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View