कीमती कोयले की हो रही चोरी, सीआईएसएफ का कैम्प है इस प्लांट में
बंद पड़ा लोयाबाद कोक प्लांट की चार दीवारी टूट जाने से कोयले कि खूब चोरी हो रही है। चाहरदीवारी टूटना तस्करों की चांदी हो चुका है। सीआईएसएफ की मौजूदगी के बावजूद हो रही चोरी भी प्रश्न खड़ा कर रहा है।जबकि सीआईएसएफ का कैम्प भी इसी प्लांट के भीतर है। लोयाबाद कोलियरी प्रबंधन के द्वारा इस संबंध में न तो पुलिस से शिकायत की गई है और न ही अब तक चहारदीवारी के निर्माण कराया जा रहा है।
स्थानीय लोगों की माने तो करीब तीन महीने से यह दीवार टूटा पड़ा है। प्लांट में पड़ा हार्ड कोक और उसकी छाई काफी कीमती मानी जाती है। हाल में हार्ड कोक कोयले की खरीददारी के लिए बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा टेंडर निकाला गया था। कई कंपनियों के द्वारा कोयले का उठाव भी हुआ। अब जब तक प्रबंधन द्वारा चहारदीवारी का निर्माण नहीं कराया जाता है तब तक कोयले की चोरी को रोकना नामुमकिन है।
सुरक्षा व्यवस्था सीआईएसएफ के जिम्मे-सिंह
पीओ सत्येन्द्र सिंह पूछे जाने पर बताया कि वहाँ की सुरक्षा व्यवस्था सीआईएसएफ के जिम्मे है। चहारदीवारी के निर्माण के लिए क्षेत्रीय कार्यालय नोटशीट भेजा गया है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View