30 रुपये प्रति घंटे की दर से ले सकते हैं जसीडीह स्टेशन पर इस विशेष सुविधा का लाभ
मंडल रेल प्रबंधक/पूर्व रेलवे ने जसीडीह के प्रीमियम वातानुकूलित लाउंज़ का निरीक्षण किया
मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल पी.के.मिश्रा ने 24.08.2018 को जसीडीह और देवघर स्टेशनों में चालू श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों के लिए मुहैया कराये गयी यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। जसीडीह में 1347 वर्गफीट में बने पूर्व रेलवे में अपनी तरह के पहले सशुल्क वातानुकूलित प्रीमियम लाउंज़ का भी मंडल रेल प्रबंधक ने निरीक्षण किया जिसका लोकार्पण 27.07.2018 को किया गया था। इस लाउंज़ में प्लश सोफा और आरामदेह रिक्लाइनर लगे हैं जहॉं यात्रीगण खुशगवार और हवादार परिवेश में आराम फरमा सकते हैं और हल्की झपकी भी ले सकते हैं।
30 रुपये प्रति घंटे की दर से ले सकते हैं इस सुविधा का लाभ
आकर्षक आंतरिक साज-सज्जा, दीवारों पर की गयी कलाकारी और विरासत को दर्शाती तस्वीरें तथा शानदार विद्युतीय फिटिंग्स लगायी गयीं हैं। लाउंज़ में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग अटैच्ड बाथरूम हैं। 30/- रु. प्रतिघंटे की सामान्य दर से इन सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है और यह तीर्थयात्रियों के साथ-साथ श्रावणी मेला के यात्रीगण के लिए भी बहुत उपयोगी है।
हवाई अड्डे जैसी लगती है यह

श्री मिश्रा ने इस लाउंज़ की आरामदेह सुविधा का लाभ ले रहे यात्रियों से बात-चीत भी की। उन्होंने हवाईअड्डे जैसी इसप्रकार की सुविधा के लिए खुशी जाहिर की। बाबाधाम की कठिन यात्रा के बाद की असीमित थकान के बाद इस प्रीमियम लाउंज़ के शानदार वातानुकूलित कमरे ने उन्हें अपने घर के समान आराम का अहसास कराया है।
-संवाद सूत्र (जन सम्पर्क विभाग, रेल मंडल-आसनसोल)

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View