चंगैल में प्रेमचंद जूट मिल अनिश्चितकाल के लिए बंद
हावड़ा : चंगैल स्थित प्रेमचंद जूट मिल को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया। जूट मिल बंद होने से करीब चार हजार स्थायी और अस्थायी मजदूर बेरोजगार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार चेंगैल स्थित प्रेमचंद जूट मिल में कार्य स्थगन का नोटिस टांग दिया गया। मजदूर मंगलवार सुबह काम पर आए तो उन्होंने मिल के गेट पर कार्य स्थगन होने का नोटिस देखा। मजदूरों ने बताया कि आज सुबह जब वे काम पर आए तो उन्होंने काम ठप होने का नोटिस लटका हुआ देखा। नोटिस में लिखा हुआ था कि उपयुक्त कच्चे माल की कमी के कारण मिल को कुछ समय के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है । बंद की खबर से मिल गेट के बाहर मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मिल गेट पर पहले से ही पुलिस की तैनात की गई थी।
इस संदर्भ में जूट मिल के मजदूर नेता अजीत कुमार साधुखान ने दावा किया कि वे आज सुबह अचानक आए और नोटिस देखा। बहुत ही गैर जिम्मेदार तरीके से नोटिस दिया गया है। इसमें मिल प्राधिकरण की मुहर तक नहीं है। श्रम अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं हैं। हस्तलिखित है और गेट के बाहर लटका दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति में मजदूर पहले ही बेबस हो चुके हैं। आज के नोटिस के कारण चार हजार श्रमिकों की नौकरी चली गई। मिल को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का नोटिस दिया गया है।
कोरोना के संदर्भ में राज्य सरकार ने निर्देश दिया था कि लॉकडाउन में जूट मिलों को 30 प्रतिशत श्रमिकों के साथ चलाया जा सकता है. और उस निर्देश के अनुसार, 30% लोग विभिन्न जूट मिलों में काम कर रहे हैं। अब श्रमिकों के लिए एकमात्र चिंता यह है कि इस कोरोना काल में अपने परिवारों को आर्थिक रूप से कैसे जीवित रखे।
संवाददाता : मो0 शमीम, हावड़ा
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View