प्रयास फाउंडेशन एवं भारत विकास परिषद द्वारा बच्चों को शिक्षा के लिए किताबें , कॉपी ,पैसिल वितरण किया गया
रानीगंज । प्रयास फाउंडेशन एवं भारत विकास परिषद के सहयोग से शालडागा बस्ती इलाके के क्षेत्र के 200 स्कूली बच्चों को शिक्षा के लिए किताबें , कॉपी ,पैसिल एवं अन्य जरूर तमंद सामग्री वितरण की गई। भारत विकास परिषद के प्रमुख पदाधिकारी विजय खेतान, दिनेश प्रसाद गुप्ता, प्रदीप बाजोरिया, एवं युवा सामाजिक कार्यकर्ता राजेश गनेडीवाला मुख्य रूप से उपस्थित थे।
प्रदीप बाजोरिया ने बताया कि भारत विकास परिषद के तत्वाधान में सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना शिक्षा के लिए उनका मदद करना एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता है।
विधवा माताओं को महीने भर का राशन वितरण एवं उनके स्वास्थ्य की जिम्मेवारी के लिए स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान किया जाता है। युवा सामाजिक कार्यकर्ता राजेश गनेडीवाला ने विद्यार्थियों को पुस्तक प्रदान करते हुए कहा कि हम लोग निरंतर आपकी मदद के लिए तैयार है । आप अपना मन लगाकर पढ़ाई करें एवं अपना करियर बनाएं ताकि भविष्य में देश के विकास में अपना योगदान दे सकें।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View