प्रत्याशीयों के भाग्य का पिटारा ई वी एम में हुआ कैद




लोकतंत्र के इस महापर्व में झरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न बूथों पर आम लोगो ने बढ़ चढ़कर अपने मतों का प्रयोग किया जबकि छिट पुट घटनाओ को अगर छोड़ दिया जाए तो इस बार का चुनाव काफी शांति प्रिय माहौल में संपन्न हुआ वहीँ बोर्रागढ़ क्षेत्र के मतदाता भी अपना मत का प्रयोग जम कर किये जबकि इस बार पुलिस प्रशासन भी काफी मुस्तैद दिखी चुकि जिला प्रशासन की ओर से चुनाव के मद्देनज़र भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी की गई थी जिसके बजह से कहीं से भी किसी प्रकार का गलत कार्य नहीं हो सका वहीँ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होने के पश्चात आम जनता के साथ साथ प्रत्याशी भी ख़ुश दिखाई दिए और सभी प्रत्याशीयों के भाग का पिटारा ई वी एम में कैद हो गया और आगामी दो दिनों के बाद उन सभी प्रत्याशी के भाग का पिटारा खुलेगा और जीत का सेहरा जिसके सिर सजेगा वे झरिया की बागडोर को सम्भलाने का काम करेंगे अब आम जनता को इंतजार रहेगा की कौन बाजी मारता हैँ जबकि इसबार पुरे झरिया विधानसभा में लगभग 55 % वोट पड़ा हैँ,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

						