चौपारण के दैहर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, 70 बच्चों को मेडल देकर किया गया सम्मानित
चौपारण प्रखंड के दैहर में बुधवार को पंचायत सचिवालय के सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन मुखिया ब्रह्मदेव भुइयाँ के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में रखा गया। सभा की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया ब्रह्मदेव भुइयाँ एवं मंच संचालन का आयोजन नागेंद्र कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित एवं सेवानिवृत्ति शिक्षक श्री देवचरण दांगी रहे। प्रतिभा सम्मान समारोह इंटरमीडिएट आर्ट्स एवं मैट्रिक में अच्छे अंको से उत्तीर्ण लगभग 70 बच्चों को पंचायत सचिवालय के सभागार में मेडल देकर सम्मानित किया गया। जिसमे इंटरमीडिएट आर्ट्स में रिंकू कुमारी 82%, नेहा कुमारी 79.2%, कंचन कुमारी 78%, पायल कुमारी 60.4%, कर्नल कुमार 60%, एवं मैट्रिक झारखंड बोर्ड में आयुष कुमार 91.40%, रिया पंडित 86.80%, अंशु कुमार 83.80%, सुमन कुमार 83.40%, निलेश कुमार 78%, इसके साथ 70% से ऊपर वाले सभी बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रोफेसर श्यामसुंदर प्रसाद भद्रकाली कॉलेज, डॉ० अखिलेश पांडे भद्रकाली कॉलेज कार्यक्रम के अतिथि रहे। कार्यक्रम में आशीष सिंह, कोठारी सिंह, राजकुमार पांडे, विक्रम कुमार, विकास कुशवाहा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View