साधुडांगा में बनाया गया अस्थाई हेलीपैड
29 नवंबर को दुर्गापुर में होने वाली प्रशासनिक बैठक को लेकर प्रशासन की ओर से लगातार शहर का दौरा किया जा रहा है। मंगलवार को पुरुलिया से एक अधिकारिक हेलीकॉप्टर दुर्गापुर कृषि विभाग गेस्ट हाउस पहुँचा, हेलीकप्टर ठहराव के लिए साधु डांगा मैदान में अस्थाई हेलीपैड बनाया गया है। मंगलवार को अधिकारियों का दल हेलीकॉप्टर से उतरकर मुख्यमंत्री के सुरक्षा के बारे में जानकारी संग्रह की।
हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री के सिक्योरिटी डायरेक्टरेट नंदलाल दत्ता के साथ आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त एलएन मीणा, उपायुक्त (ईष्ट) अभिषेक मोदी मौजूद थे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर राज्य कृषि विभाग गेस्ट हाउस एवं आसपास के इलाकों में सुंदरीकरण कार्य तेज गति से चल रहा है। सड़क, रोटरी के अलावा विभिन्न दीवारों को सफेद एवं नीला रंग से रंगाई की जा रही है ,
मुख्यमंत्री के फेस्टून एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का फेसटून पूरे इलाके में लगाया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि 29 नवंबर को आसनसोल की सभा एवं दुर्गापुर के प्रशासनिक बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री साधु डांगा संलग्न राज्य कृषि विभाग के गेस्ट हाउस में ठहरेंगी एवं रात्रि विश्राम के पश्चात 30 नवंबर को हेलीकॉप्टर से कटवा के लिए रवाना होंगी।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

