सत्तर्कता विभाग द्वारा प्रशोन्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
पंडावेश्वर। सत्तर्कता विभाग ईसीएल द्वारा शनिवार को पंडावेश्वर क्षेत्र के अधिकारी क्लब में आने वाले सत्तर्कता जागरूकता सप्ताह के पहले कर्मियों और अधिकारयों के बीच सत्तर्कता से जुड़ी जानकारी देने के साथ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया।
इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक किशोर कुमार ने कहा कि हमलोगों को अपनी कार्य में ईमानदारी और पारदर्शिता रहेगी तो विजिलेंस की टीम या अन्य जाँच एजेंसिया कुछ बिगाड़ नहीं सकती , हमलोगों को अपनी कार्य के प्रति ईमानदारी के साथ पारदर्शिता को लेकर चलने की जरूरत है तभी हम आगामी 26 अक्टूबर से शुरू होने वाले सत्तर्कता जागरूकता सप्ताह की सही मायने में पालन होगा ।
विजिलेंस विभाग के संजय कुमार ने कहा कि विजिलेंस जागरूकता सप्ताह शुरू होने के पहले कर्मियों और अधिकारियों को विजिलेंस विभाग के बारे में जानकारी देने के साथ अपनी कार्यकलापो में ईमानदारी दिखाने का प्रयास सभी को करना चाहिए ,तभी हम एक ईमानदार समाज बना सकते है। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले कर्मियों और अधिकारियों को विजिलेंस विभाग की ओर से पुरस्कार भी दिया गया ।
कार्यक्रम के दौरान पंडावेश्वर क्षेत्र के वित्त प्रबंधक स्वपन घोष ,कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम ,सत्तर्कता अधिकारी प्रीतम साहू ,जीएम के सचिव चिरंजीव देवनाथ ,वित्त प्रबंधक विमल बंसल ,के अलावा सौरभ महानंदा ,संदीप पांडेय ,राजू कुमार साव समेत अन्य कर्मी और अधिकारी उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View