मृतक के परिजनों पर बरसा पुलिस का डंडा, कई हुए चोटिल
झरिया आर के माइनिंग में कार्यरत टाइम ऑफिस के कर्मचारी मोहित कुमार का शव निमियाघाट थाना क्षेत्र में मंगलवार को मिला था। जिसके बाद बुधवार को मोहित के परिजन शव को ले कर आर के माइनिंग में पहुँच कर मुआवजा एवं जाँच की मांग करने लगे।
मृतक के परिजनों ने कहा कि इस दौरान बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी सौरभ चौबे से परिजनों एवं वहाँ उपस्थित प्रदर्शन कर रहे लोगों की तीखी नोक झोंक हुई जिसके बाद मामला बढ़ता देख अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया इसी दौरान झरिया थाना प्रभारी डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुँचे और भीड़ को तीतर बितर करने के लिए लाठी चार्ज कर दिए । जिसमें कई लोगों को चोटे आई लोगों जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने सभी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। यहाँ तक मिर्तक के भाई को भी लाठी खानी पड़ी फिलहाल परिजन बॉडी को लेकर अपने घर चले गए मिर्तक के भाई ने कहा कि आर के माइनिंग के दबाव में आ कर हम लोगों के ऊपर लाठी चलवाई गई है ।
उन्होंने कहा हम सभी बस यही मांग कर रहे थे कि भाई की हत्या किसने की उसपर जल्द से जल्द जाँच हो लेकिन इस तरह से पुलिस हम लोगों से बरताव किया पुलिस बेरहमी से हम लोगों के ऊपर लाठीचार्ज कर दिए इस मामले में जब बोर्रागढ़ व पी प्रभारी सौरभ चौबे से बात कि गई तो उन्होंने बताया कि हां मिर्तक आर के माइंस का कर्मचारी था और मिर्तक के परिजन व स्थानीय लोगों के द्वारा किसी तरह कि हो हंगामा ना हो तभी कुछ लोगों के द्वारा अपशब्द व अभद्र व्यवहार किया जाने लगा और भीड़ को तीतर बितर करने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया गया।
डॉ० प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि विधि व्यवस्था को बिगाड़ने का किसी को हक़ नहीं हैं मेरी सहानुभूति मिर्तक के परिजनों के साथ हैं और जो भी उनकी मांगे हैं वो प्रबंधक से कह कर पूरा करवाने का कार्य किया जाएगा जबकि मृतक कि मृत्यु कि जाँच हमसब पुलिस प्रशासन कर रहे हैं और जल्द ही मामला का उद्भेदन कर दिया जाएगा।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View