बाराबनी में पुलिस तंत्र फेल,कोल माफियाओं का बोलबाला, ईसीएल एवं सीआईएसएफ जवानों पर हमला, 7 गिरफ्तार
बाराबनी| बाराबनी थाना क्षेत्र के ईसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत बेगुनिया कोलियरी में धड़ल्ले से हो रही कोयला तस्करी के खिलाफ कारवाई करने के उद्देश्य से बुधवार सुबह ईसीएल सुरक्षा एवं सीआईएसएफ टीम बेगुनिया कोलयरी में पहुँच कर कई कोयला चोर को धर दबोचा एवं कोयला चोरी में इस्तेमाल बाइक को भी जब्त कर लिया।
इस दौरान मनबढू कोयला तस्कर और चोरों ने ईसीएल सुरक्षाकर्मियों एवं सीआईएसएफ पर इट,पत्थरों हमला कर दिया है। घटना में सुरक्षाकर्मियों की दो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ।
बताया जा रहा है कि कोयला तस्करों ने सुरक्षाकर्मियों की टीम को चारों ओर से घेर कर पथराव कर दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुँचीं बाराबनी पुलिस अपनी सुरक्षा के बीच सीआईएसएफ एवं ईसीएल सुरक्षा कर्मियों को घटना स्थल से थाना ले जा रहा था, थाना जाने के क्रम में नोतुनडीह में एक बार फिर कोयला तस्करों ने पुलिस, सीआईएसएफ एवं ईसीएल सुरक्षा कर्मियों पर हमला कर एवं कुछ कोयला चोरों को जबरन छुड़ा ले गये।
वही घटना के बाद सूचना पाकर भारी संख्या में सीआईएसएफ जवान मौके पर पहुँचे। बताया जा रहा है पूरे घटना में अबतक कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में बाराबनी थाना क्षेत्र के पांच , कुद्दुस साजी(24), बिमल मुर्मू(23), एसके अलीम(34), एसके अब्दुल रहमान(32), एसके अहमद(28), एवं जमुरिया थाना क्षेत्र के दो, एसके अब्दुल(24), नजरुल शा(25) बताये जा रहे है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार लोगों से घटना में सामिल अन्य की जानकारी ली जा रही है। जिससे मामले में अन्य कोयला चोरों को गिरफ्तार किया जा सके ।
बता दे घटना के बाद इलाके में कोयला माफियाओं की दबदबा साफ दिखाई दे रहा है। जो खुलेआम सुरक्षाकर्मियों एवं पुलिस पर हमला कर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर रहे है।
बता दे इलाके में बड़े पैमाने पर कोयला तस्करी की जा रही है। और शाम ढलते ही कोयला तस्कर सक्रिय हो कर पूरे रात से सुबह तक कोयला खदानों से कोयला की तस्करी करते है। पुरे प्रकरण को देखे तो इन कोयला चोरों को स्थानीय राजनितिक संरक्षण के अलावा पुलिस की सहयोग प्राप्त है, अन्यथा इतनी बड़ी घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देना संभव नहीं है|
बाराबनी थाना क्षेत्र को देखे तो यहाँ पर हर बड़ी घटना और कोयला चोरी को अपराधी तत्व के लोग भयमुक्त होकर अंजाम देते है| दिनदहाड़े यहाँ पर कोयला तस्करी की अगर नंगा नाच देखा जा सकता है, सड़क पर आम वाहनों से ज्यादा कोयला चोरों की साईकिल, ट्रोली, ट्रेक्टर, देखा जा सकता है,
गोरांगडीह स्थित जंगल में कोयला चोरों दवरा अवैध डिपो का सञ्चालन किया जाता है, वनविभाग की इस जंगल को भी भरी नुकसान हुआ है किन्तु, पुलिस और वनविभाग पूर्ण रूप से मूकदर्शक बनी हुइ है|

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View