लॉकडाउन में पुलिस का चला डंडा, ग्रामीण युवक उलझे
धनबाद/लोयाबाद । पशुचारा लदे ट्रक पर सवार 12 लोगों पर लोयाबाद पुलिस ने सख्ती क्या दिखाई , उल्टा वे पुलिस से ही उलझ गए। बदतमीजी करने के आरोप में एक युवक को पुलिस का डंडा भी खाना पड़ा । डंडा चलते ही ग्रामीण युवक पुलिस से नोक-झोंक करने लगे। हालांकि बाद में अन्य पुलिसकर्मियों व पाषर्द महावीर के पहुँचने के बाद मामला शांत हो गया।
मामला गुरुवार को लोयाबाद पावर हाउस पुल के पास की है। बताया जा रहा है कि पावर हाउस शिव मंदिर के रहने वाले विजय यादव ने जानवरों के लिए ट्रक से चारा मंगवाया था। पुलिस के अनुसार सुबह करीब नौ बजे कुट्टी लदे ट्रक के केबीन एवं चारा के बोरे पर करीब 12 लोग सवार थे।
लॉक डाउन के उल्लंघन के ख्याल से जब पूछताछ की जा रही थी तो, एक ग्रामीण युवक पुलिस से बदतमीजी करने लगा । युवक को समझाने का प्रयास किया गया पर वो पुलिस के साथ हदे पार कर रहा था। इधर विजय यादव का कहना है कि जानवरों के लिए मंगाया कुट्टी लदा ट्रक को पुलिस ने रोक लिया। रास्ता दिखाने के लिए जो युवक गया था उसके साथ पुलिस के द्वारा मारपीट की गई।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View